October 09, 2025


स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी एवं विधायक राजेश मूणत ने तीन दिवसीय छ.ग.लौह शिल्प प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्र का किया शुभारम्भ।..


रायपुर - छत्तीसगढ़ लौह एवं शिल्पकार विकास बोर्ड  द्वारा राजधानी रायपुर के टाउन हॉल में 3 दिवसीय लौह शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़  के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और पश्चिम विधान सभा के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेश मूणत जी, महापौर श्रीमति मीनल चौबे ने गुरुवार को रायपुर के टाउन हॉल में 3 दिवसीय प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लौह एवं शिल्पकार विकास बोर्ड द्वारा प्रदेश के लौह शिल्पकारों को उनके द्वारा निर्मित सामग्री के विक्रय हेतु बेहतर मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में बोर्ड द्वारा लौह एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

    यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में लौह शिलाकरों के 12 स्टॉलों के माध्यम से उनके द्वारा उत्पादित सामग्री की भव्य प्रदर्शनी-सह-विक्रय किया गया है। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध बस्तर आदिवासी लौह शिल्प, बस्तर आर्ट, पुरखौती लौह शिल्प,संस्कृति लौह शिल्प,परम्परा लौह शिल्प का विशाल संग्रह एवं विभिन्न शिल्प सामग्रियों का विक्रय हेतु उपलब्ध है। यह प्रदर्शनी आम लोगों के लिए सुबह 12 बजे से  रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी। 

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल,पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पश्चिम विधायक राजेश मूणत,रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर लौह शिल्पियों, कारीगरों को बधाई और शुभकामनाएं देकर उनका हौसला बढ़ाया।


स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि लौह शिल्पकला की इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ प्रदेश की कला एवं परम्परा की झलक देखने को मिलती है। राज्य सरकार द्वारा वोकल फॉर लोकल   हस्त निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आने वाले समय में हमारी विष्णु देव सरकार द्वारा बड़े स्तर में लौह शिल्प को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण, बिक्री केंद्र एवं ऋण आदि को सुविधा प्रदान करने वाली है। ताकि सुदूर अंचल में रहने वाले ग्रामीणों को लाभ मिल सके। 

श्री राजेश मूणत ने कहा कि प्रदेश में हस्त शिलाकरों की प्रतिभाएं भारत ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। कितनी खूबसूरती से प्रदेश के लोहे को अपनी कला के माध्यम से आकर प्रदान कर अपनी कला का प्रदर्शन कर एक कलाकृति को गढ़ा है। जो कि अपने आप में सराहनीय है ।

महापौर श्री मीनल चौबे ने कहा कि लौह शिल्पकला बोर्ड को पूर्व में कोई जनता नहीं था। आज इसे हर कोई जानने लगा है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बस्तर जैसे ग्रामीणांचल से आए कलाकारों को अपनी कला दिखाने का अवसर तो मिलते ही है साथ ही रोजगार के सुनहरे अवसर भी प्राप्त होते है। राजधानी रायपुर में भी हमारा पूरा प्रयास है कि लौह शिल्प कला की निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए बिक्री केंद्र की सुविधाएं दी जाएगी। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल,पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत,रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री अमित साहू जी,लौह शिल्पकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा जी जवाहर नगर मंडल के अध्यक्ष श्री संदीप जंघेल एवं बोर्ड के अधिकारी गण,भाजपा प्रदेश एवं जिला के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch